मजेदार चुटकुले हिंदी में| हसी का पिटारा 🤣|Funny Jokes इन मजेदार जोक्स के साथ खुलकर हंसें!🤣(2023)

मजेदार चुटकुले हिंदी में| हसी का पिटारा 🤣|Funny Jokes इन मजेदार जोक्स के साथ खुलकर हंसें!🤣


 यदि आप एक अच्छी हंसी की तलाश कर रहे हैं, तो आपको फर्श पर लुढ़कने के लिए प्रफुल्लित करने वाला मजाक जैसा कुछ नहीं है। और यदि आप एक हिंदी भाषी हैं, तो हमने आपके लिए कुछ सबसे मजेदार हिंदी चुटकुलों को रखा है!


 तो, तैयार हो जाइए हंसने, ठहाके लगाने और जोर से हंसने के लिए हिंदी में हमारे मजेदार चुटकुले के संग्रह के साथ।😂

Popular posts:-

🌍(शेर-शायरी) 2023 |Shayri in Hindi | Love Shayri ❤️ | Romantic शायरी

Majedar chutkule
______________________________________________

01.

पप्पूः पापा मैं कल से स्कूल नहीं जाऊंगा। 
संताः क्यों बेटा? 
पप्पूः मैडम ने क्लास से बाहर निकाल दिया। उन्होंने कहा कि तुम लेट आए हो।  
संताः (गुस्से से) चल तेरी मैडम को देख लेता हूं। जब तू खड़ा था तो उन्होंने कैसे कह दिया कि तू लेटा है?
_____________________________________________
02.

एक बुड्ढा आया, साथ में एक बुढ़िया लाया...
होटेल में जाकर वेटर को बुलाया, 
दोनों ने अपना-अपना ऑर्डर मंगवाया, 
पहले बुड्ढे ने खाया, बुढ़िया ने बिल चुकाया, 
फिर बुढ़िया ने खाया, बुड्ढे ने बिल चुकाया, 
ये देखकर वेटर का सिर चकराया, 
वह उनके पास आया और बोला, 'जब तुम दोनों में इतना प्यार है तो खाना एक साथ क्यों नहीं खाया?'
 इस पर बुड्ढ़े ने फरमाया, 
'जानी तेरा सवाल तो नेक है पर हमारे पास दांतों का सेट सिर्फ एक है।'
_____________________________________________
03.

आईफोन 6 लॉन्च करके ऐपल ने कीमतों के मामले मे बजाज, यामाह, होंडा को कड़ी चुनौती दी है।. . .. ...लोगो को समझ नही आ रहा है कि मोबाइल खरीदे या ऑटोमोबाइल?
_____________________________________________
04.

एक कंजूस अपने घर की छत से नीचे गिर गया। गिरते हुए उसने दूसरी मंजिल की खिड़की से देखा कि उसकी पत्नी खाना बना रही थी। उसने चिल्लाते हुए कहा, 'मेरा खाना मत बनाना।'
_____________________________________________
05.

संता पहली बार बार में गया और काउंटर के पास खड़ा हो गया। वहां खड़े एक व्यक्ति ने कहा, 'पीटर स्कॉच, सिंगल।' तभी वहीं खड़े दूसरे आदमी ने कहा, 'जॉनी वॉकर, सिंगल।' शादीशुदा संता ने एक पल सोचा और काउंटर पर खड़े होकर कहा, 'संता सिंह, मैरिड।
_____________________________________________
06.

एक पंडित के पास एक तोता था। वह रोज एक आदमी को देखता और बोलता: ओए कुत्ते! एक दिन उस आदमी ने पंडित से तोते की शिकायत कर दी। पंडित ने तोते को बहुत मारा। अगले दिन जब तोते करीब से गुजरा तो तोता कुछ नहीं बोला। थोड़ा आगे जाकर आदमी ने मुड़कर देखा तो तोता हंसते हुए बोला: 'समझ तो तू गया ही होगा।'
Funny jokes
_____________________________________________
07.

प्लेन में 4 से 5 ड्रिंक्स लेने के बाद...ब्रिटिश: मैं अब सोना चाहता हूं। अमेरिकन: मैं अब इन्टरनेट पर अपना काम करूंगा। जर्मन: मैं फिल्म देखूंगा। चीनी: मैं गाने सुनूंगा। भारतीय: अब तुम्हारा भाई प्लेन चलाएगा, प्लेन।
_____________________________________________
08.

पति और पत्नी कहीं जा रहे थे। तभी एक भिखारी वहां से गुजरा और आवाज लगाई- 'ऐ हुस्न की मल्लिका, अंधे को 5 रूपए दे दे।' पति ने पत्नी की तरफ देखा और बोला- 'दे दो, बेचारा वाकई अंधा है...'
_____________________________________________
09.

पति: पानी पिला दो। 
पत्नी: क्यों? प्यास लगी है? 
पति (गुस्से में): नहीं, नहीं। प्यास क्यों लगेगी? मैं तो पानी डालकर चेक करना चाहता हूं कि गला कहीं से लीक तो नहीं कर रहा।
_____________________________________________
10.

एक आदमी की बीवी किडनैप हो गई। किडनैपर्स ने उसको फोन लगाया, 'अगर आज रात तक पैसे न दिए तो तुम्हारी बीवी को मार देंगे।' पति खामोश रहा। अगले दिन फिर फोन आया, 'अगर आज रात तक पैसे न दिए तो तुम्हारी बीवी के टुकड़े-टुकड़े करके कुत्तों को खिला देंगे।' पति खामोश रहा। अगले दिन फिर फोन आया, 'अगर आज रात तक पैसे न दिए तो तुम्हारी बीवी तुम्हें सही-सलामत लौटा दी जाएगी।' पति जोर से बोला, 'डराता किसको है? पैसे बोल पैसे।'
_____________________________________________
11.

हर पत्नी यही दुआ करती है...हे भगवान! मेरे पति को तरक्की दीजिए। दौलत दीजिए। बंगला दीजिए। गाड़ी दीजिए। मुझे कुछ नहीं चाहिए। आप सब मेरे पति को दीजिए।...बाकी उससे लेना मेरा काम है....!!!
_____________________________________________
12.

पप्पू: पापा, मेरी टीचर बहुत हॉट लगती हैं न?
 पापा: बेटा, टीचर मां के समान होती है।
 पप्पू: आप तो बस अपने ही चक्कर में लगे रहिए।
_____________________________________________
13.

पत्नी ने पति से पूछा, 'जब हमने शादी की थी तब तो आप मुझे बड़े प्यारे-प्यारे नामों से बुलाते थे, जैसे- मेरी रसमलाई, मेरी बरफी, मेरी रबड़ी। अब क्यों नहीं बुलाते?' पति ने कहा, 'पगली! दूध की मिठाई कितने दिन फ्रेश रहेगी।'
_____________________________________________
14.

मरीज: डॉक्टर, मैं खाना न खाऊं तो मुझे भूख लग जाती है, ज्यादा काम करता हूं तो थक जाता हूं, देर तक जगा रहूं तो नींद आ जाती है, मैं क्या करूं? 
डॉक्टर: रात भर धूप में बैठे रहो, सही हो जाओगे।
Majedar chutkule
_____________________________________________
15.

एक आदमी डॉक्टर के पास चेकअप के लिए गया...डॉक्टर: आपको आराम की बहुत सख्त ज़रूरत है। नींद की गोली दे रहा हूं.....अपनी बीवी को खिला दें!
_____________________________________________
16.

रात के वक्त...पति (पत्नी से): पानी पिलाना। पत्नी पानी लेने गई, पति को नींद आ गई। पत्नी सारी रात पानी का गिलास हाथ में पकड़े खड़ी रही। सुबह पति की आंख खुली, तो देख कर बहुत खुश हुआ और बोला: मांगो, क्या मांगती हो? पत्नीः तलाक!
_____________________________________________
17.

पप्पू : पापा मैं शादी नहीं करूंगा। मुझे सभी औरतों से डर लगता है। पापा : कर ले बेटा, शादी के बाद बस एक से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगने लगेंगी। :)
_____________________________________________
18.

लड़का - I jokes You...
लड़की - तुम पागल हो क्या? मैं शादीशुदा हूं। मेरा पति है और एक बॉयफ्रेंड भी है ऑफिस में, और मेरा एक्स बॉयफ्रेंड भी मेरे पड़ोस में रहता है और कल ही मेरे बॉस ने मुझे प्रपोज किया है, मैं उन्हें मना नहीं कर सकती।.....और 
अब...लड़का ( काफी देर देखने के बाद) :.....देख ले कहीं अजस्ट होता हो तो...!
-_____________________________________________
19.

पत्नी : आप बहुत भोले हैं। आपको कोई भी आसानी से फंसा देता है। 
पति : हां, शुरुआत तुम्हारे पापा ने की।
_____________________________________________
20.

सुरेश: यार तू शादी से पहले क्या करता था? 
रमेश : वही, जो मेरा दिल करता था।
_____________________________________________
21.

डॉक्टर: तुम्हारे दांत कैसे टूट गए? 
मरीज: बीवी ने कड़क रोटी बनाई थी। 
डॉक्टर: तो खाने से इनकार कर देते... 
मरीज: वही तो किया था।
_____________________________________________
22.

पति : तुम्हारी रोज-रोज की फरमाइशोें से तंग हो गया हूं। ऐसे ही चलता रहा तो आत्महत्या कर लूंगा, इतने पैसे नहीं मेरे पास। पत्नी : ओहो, अब रुलाएंगे क्या? चलिए अब जल्दी से सफेद साड़ी दिलवा दीजिए, नहीं तो तेरहवीं पर पहनूंगी क्या।
______________________________________________
23.

परीक्षा में एक छात्र कॉपी पर फूल बना रहा था। 
टीचर: यह क्या कर रहे हो? फूल क्यों बना रहे हो? 
छात्र: सर, यह फूल मेरी याद्दाश्त को समर्पित है, जो अभी-अभी गुजर गई।
_____________________________________________
24.

टीचर: बेटा, बताओ जान कैसे निकलती है? 
पप्पू: खिड़की से। 
टीचर: क्या मतलब? 
पप्पू: दीदी कल ही एक लड़के से कह रही थी- जान, खिड़की से निकल जाओ।
_____________________________________________
25.

एक प्रोफेसर रेस्ट्रॉन्ट में खाना खाने गए और सिर्फ रोटी ऑर्डर की। वेटर ने रोटी लाकर परोसी, तो प्रोफेसर खाली प्लेट में रोटी डुबोकर खाने लगे। वेटर ने हैरान होकर पूछा: सर, यह आप क्या कर रहे हो? आपकी प्लेट तो खाली है!.......प्रोफेसर: शट अप! मैं मैथ्स का प्रोफेसर हूं और मैंने दाल सपोज़ की हुई है। :
_____________________________________________
26.

बेटा शराब पीकर घर लौटा। पापा की डांट से बचने के लिए लैपटॉप खोलकर पढ़ने लगा। 
पापा: पीकर आया है?....
बेटा: नहीं तो!......
पापा: फिर सूटकेस खोलकर क्या पढ़ रहा है?
Majedar chutkule
_____________________________________________
27.

संता को मुगलों ने पकड़ लिया और उसे अकबर के पास ले गए.....
अकबर: इसको बंदी बनाया जाए! 
संता: नहीं नहीं जहांपनाह, रहम! मुझे बंदा ही रहने दें...
_____________________________________________
28.

आमिर: कल मेरी फ्लाइट है, कुछ कपड़े पैक कर देना। 
किरण: ओके, पुराना वाला ट्रांज़िस्टर घर में पहनने के लिए और नया सोनी वाला पार्टीवेयर के लिए ठीक रहेगा न?
_____________________________________________
29.

पिंटू अपनी गर्लफ्रेंड से: न तो मैं रोहित की तरह अमीर हूं और न ही मेरे पास उसकी तरह कार है। मगर मैं तुम्हें बेपनाह प्यार करता हूं। 
गर्लफ्रेंड: आई लव यू टू जानू। मगर यह रोहित कौन है? जरा बताना इसके बारे में...
_____________________________________________
30.

मैं तो आज परेशान हो गया! सुबह से फोन पर फोन आ रहे हैं। मुझे भी चाहिए...मुझे भी चाहिए...मैंने तो ऐसे ही लिख दिया था-.........'बीवी की आवाज कम करने का रिमोट यहां मिलता है' लिखना टीवी था, छप बीवी गया! :-/ इसमें मेरी क्या गलती? :-|
_____________________________________________
31.

संता पार्टी से रात को देर से घर गया। अगले दिन दोस्तों ने उससे पूछा: बीवी ने कुछ कहा तो नहीं??......संता: न न, कुछ खास नहीं... ये दो दांत तो मुझे वैसे भी निकलवाने थे! :
_____________________________________________
32.

'किक' देखने के बाद... स्टूडेंट (टीचर से): मेरी अटेंडेंस के बारे में ज़्यादा मत सोचना......मैं कॉलेज में आता हूं, लेक्चर में नहीं! :
_____________________________________________
33.

एक आदमी की पत्नी को किडनैप कर किडनैपर ने उसे कॉल किया...किडनैपर (आदमी से): अगर तुमने आज रात तक 10 लाख रुपए नहीं दिए, तो हम तुम्हारी पत्नी को मार देंगे! *पति खामोश रहा* अगले दिन किडनैपर ने उसे फिर कॉल किया...किडनैपर: अगर आज रात तक तुमने हमें 10 लाख रुपए नहीं दिए, तो हम तुम्हारी पत्नी को वापस छोड़ जाएंगे!.....आदमी: पैसे बोल पैसे, डराता क्यों है?
_____________________________________________

⚠️तो, अब आपके पास है - हिंदी में मज़ेदार चुटकुले के लिए हमारे शीर्ष चयन। इन चुटकुलों को अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें और आज कुछ हँसी बिखेरें!

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म